UP डीजीपी से मिले लेफ्टिनेंट जनरल, आपदा प्रबंधन पर भी हुई चर्चा

Share This

प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और समन्वित बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण ने लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड मुख्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

हुई ये चर्चा

बैठक में विशेष रूप से आर्मी और पुलिस के बीच रीयल-टाइम इंटेलिजेंस शेयरिंग, संयुक्त रिस्पॉन्स प्रोटोकॉल, और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में समन्वयात्मक गश्त, संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के नए मॉडल पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Screenshot 2025 07 04 13 30 10 28 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

राज्य और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए किसी भी स्तर पर अवरोध-मुक्त समन्वय को आवश्यक बताते हुए, दोनों पक्षों ने इंटर-एजेंसी सहयोग के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई।

डीजीपी ने कहा ये

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि बदलते सुरक्षा परिदृश्य में सेना और पुलिस के बीच संवाद और तालमेल ही आपात परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की कुंजी है। उन्होंने इस सहयोग को भविष्य में और गहराने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *