प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और समन्वित बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण ने लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड मुख्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
हुई ये चर्चा
बैठक में विशेष रूप से आर्मी और पुलिस के बीच रीयल-टाइम इंटेलिजेंस शेयरिंग, संयुक्त रिस्पॉन्स प्रोटोकॉल, और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में समन्वयात्मक गश्त, संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के नए मॉडल पर भी विचार-विमर्श हुआ।
राज्य और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए किसी भी स्तर पर अवरोध-मुक्त समन्वय को आवश्यक बताते हुए, दोनों पक्षों ने इंटर-एजेंसी सहयोग के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई।
डीजीपी ने कहा ये
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि बदलते सुरक्षा परिदृश्य में सेना और पुलिस के बीच संवाद और तालमेल ही आपात परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की कुंजी है। उन्होंने इस सहयोग को भविष्य में और गहराने की बात कही।