उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के कासरंज जिले का है, जहां विवाद सुलझाने पहुंचे एक इंस्पेक्टर को ही लोगों ने गोली मार दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अब अलीगढ़ रेफर किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले के सिकंदरपुर थाना इलाके के नरपत गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी बीतच विवाद ज्यादा बढ़ने पर एक पक्ष में मामला सुलझाने के लिए पुलिस को कॉल कर दी। जिसके बाद सिकंदरपुर कोतवाली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पुहंच गए।
जारी है आरोपियों की तलाश
पुलिस आने के बाद दबंग भड़क गए और उन्होंने लोगों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली इंस्पेक्टर को लग गयी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर को तत्काल गंजडुंडवारा अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। एसपी का कहना है कि इंस्पेक्टर के गोली पीछे से मारी गई है। ऐसे में अब पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में सर्च अभियान चला रही है।