Ghaziabad CP ने दो अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, IPS निमिष पाटिल को मिली DCP ट्रांस हिंडन की जिम्मेदारी

Share This

 

उत्तर प्रदेश में साल की शुरुआत से ही लगातार तबादलों का दौर चल रहा है। बड़ी तादाद में सीनियर अफसरों के तबादले हुए थे। इसके साथ ही अब गाजियाबाद जिले में भी कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने दो पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। अब उन्होंने एक ऐसे अफसर को ट्रांस हिंडन जोन की जिम्मेदारी सौंपी है, जो अपने कार्यक्षेत्र में काफी कुशल हैं।

इनको मिली जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए एसीपी नगर निमिष पाटिल को डीसीपी बनाते हुए ट्रांस हिंडन जोन की जिम्मेदारी सौंपी है। वही ट्रांस हिंडन जोन के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

बैज लगाकर दी बधाई

बुधवार को एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने निमिष पाटिल के डीसीपी का बैज लगाकर उन्हें बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि अफसर निमिष पाटिल सुलझे हुए तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं। वो अभी तक जहां भी तैनात रहें हैं, वहां से उनका फीडबैक काफी पॉजिटिव ही रहा है। ऐसे में अब जब उन्हें गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन की जिम्मेदारी सौंपी है, तो लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *