प्रदेश के अलीगढ़ से के हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार की देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान दबंगों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की. दबंगों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, ट्रैफिक एसपी मुकेश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गाड़ी रोकते ही कुछ लोग उतरकर
ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने मीडिया से बताया कि पुलिस PRO की तरफ से निर्देश मिला था की एक गाड़ी संदिग्ध है. जिसे चेक करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बन्ना देवी थाना क्षेत्र के मालवीय पुस्तकालय के सामने जीटी रोड पर गाड़ी को रोक लिया. उनके साथ थाना प्रभारी बन्ना देवी और क्षेत्राधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. गाड़ी रोकते ही कुछ लोग उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही उसके कपड़े फाड़कर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में है. लोग झूठा आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं. जब कि वह आज तक शराब की एक बूंद भी अपनी जुबान पर नहीं रखा है. घटना एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई है. उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद
अलीगढ़ ट्रैफिक एसपी मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि देर रात में कुछ संदिग्ध गाड़ियां कंट्रोल रूम के पास खड़ी थी. गाड़ियों की चेकिंग के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को बुलाया गया था. गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक पटाखा बाइक रोड से जा रही थी. जो पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई. इस मामले में लड़कों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.