देर रात चेकिंग पर निकले Hardoi SP, ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर की कड़ी कार्रवाई

Share This

 

यूपी पुलिस के अफसर कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए अक्सर कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं। इसी क्रम में बीती देर रात हरदोई जिले के एसपी भी गश्त पर निकल गए। बीती देर रात पड़ रहे भीषण कोहरे में पुलिस अधीक्षक के लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में भ्रमण से महकमें में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पुलिसकर्मियों को सख्ती से बिना लापरवाही के काम करने का निर्देश दिया, बल्कि काम में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई भी की। दरअसल, एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कछौना थाना क्षेत्र में 4-5 जनवरी की मध्य रात्रि को ज्वैलर्स और कपड़े की दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद, एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों में इलाके में गश्त के दौरान तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षी हिमांशू, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव और आरक्षी विवेक शामिल हैं।

दिए ये आदेश

ये कार्रवाई करते हुए एसपी नीरज जादौन ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही अक्षम्य है, और ऐसे मामलों में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एएसपी पश्चिमी को सात दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त, एसपी ने शराब की दुकानों, होटलों, और ढाबों पर भी विशेष जांच अभियान संचालित किया। एसपी नीरज जादौन की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि वे जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों के प्रति सजग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *