Gorakhpur Police ने बनाया मास्टर प्लान, ताकि होली और जुमे की नमाज के दौरान न हो कोई गड़बड़ी

Share This

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण गोरखपुर प्रशासन ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समय निर्धारित किया है। प्रशासन ने समितियों के साथ मिलकर दोपहर 2 बजे तक होली के जुलूस और रंग खेलना समाप्त करनेका निर्णय लिया गया है, ताकि ढाई बजे से नमाज अदा की जा सके। पुलिस प्रशासन इस योजना को अमल में लाने के लिए होली समितियों और मस्जिद प्रबंधन से लगातार संवाद कर रहा है।

अफसरों ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, अफसरों ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दोपहर 1 बजे तक मस्जिदों के आसपास पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल लें। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शांति समिति की बैठक में भी इस फैसले पर सहमति बनी है, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।

इसके अलावा भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे। शोभायात्रा के मार्ग की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जबकि छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस ने हर मकान में रहने वालों का सत्यापन कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

अफसरों ने लिया जायजा

हाल ही में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने दोनों समुदायों से सहयोग की अपील की है और कहा कि कोई भी शरारत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी से अनुरोध किया गया है कि वे शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *