Bareilly: उत्तराखंड के 300 पुलिसकर्मियों ने बरेली में मारा छापा, मच गया हड़कंप

Share This

उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने सोमवार तड़के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 48 घरों की तलाशी ली और कई लोगों को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान कुछ घरों के दरवाजे भी तोड़े गए। एक युवक टीम को देखकर छत से कूदकर भागा, जिससे उसका पैर टूट गया। इस कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड और बरेली पुलिस के अलग-अलग दावे सामने आए हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 70 गाड़ियों के काफिले के साथ तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी, महिला पुलिस और दंगा नियंत्रण टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। पुलिस ने सराय, नई बस्ती और अंसारी मोहल्ला में दबिश दी और जुबैर, दानिश, बिट्टी, फैमी, नईम जाफरी, वसीम, फैसल सैय्यद, आलम समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, किसी बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

इस मामले में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस छापेमारी के बारे में उत्तराखंड पुलिस ने कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी को इसकी जानकारी दी, क्योंकि त्योहारों के समय यह कार्रवाई जनाक्रोश भड़का सकती थी। उनका कहना था कि हिरासत में लिए गए 16 लोगों में से केवल एक के खिलाफ मारपीट का केस था, बाकी सभी निर्दोष पाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया।

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने कहा ये

जबकि मामले में ऊधमसिंह नगर एसएसपी का कहना है कि यह अभियान उत्तराखंड को नशामुक्त करने के उद्देश्य से चलाया गया और पुलभट्टा थाने में स्मैक तस्करी के आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए अन्य 17 लोगों से पूछताछ जारी है, जिससे उत्तर भारत में फैले ड्रग्स नेटवर्क की कई जानकारियां मिली हैं। इन पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *