होली के मद्देनजर DGP प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश, बोले – “किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

Share This

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने होली के अवसर पर पूरे राज्य में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इन बातों का रखा जाए ध्यान

1. होली के दौरान कोई भी नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं होगी। त्योहार सिर्फ पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा।

2. संवेदनशील इलाकों में वरिष्ठ अधिकारी खुद निरीक्षण करेंगे और वहां पर्याप्त पुलिस बल व अग्निशमन दलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

3. बीते वर्षों में हुए विवादों की समीक्षा कर शरारती तत्वों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई होगी।

4. संवेदनशील क्षेत्रों में क्यूआरटी (QRT) टीमें और दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस पुलिस बल तैनात रहेगा।

5. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से कड़ी नजर रखी जाएगी।

6. होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण धार्मिक गुरुओं, आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति बैठकें आयोजित की जा रही हैं ताकि किसी भी विवाद की स्थिति न बने।

7. अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर 24×7 नजर रखी जाएगी और गलत जानकारी फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी।

8. जहरीली शराब की बिक्री और निर्माण रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग के साथ समन्वय बनाकर छापेमारी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

9. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और 108 एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी।

10. व्यापारिक प्रतिष्ठानों और प्रमुख बाजारों में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में नियमित गश्त होगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *