Gonda जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कारागार ने उपलब्ध कराया महाकुंभ का जल, हर-हर गंगे के जयकारे के साथ सभी ने किया स्नान

Share This

महाकुंभ भारत की धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। हिंदू धर्म में कुंभ स्नान को पवित्रता, मोक्ष और आत्मशुद्धि का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है। इसी पवित्र भावना को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले और अयोध्या मंडल सहित प्रदेश की कई जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ के जल से स्नान कराने की विशेष व्यवस्था की गई।

शासन के निर्देश पर लिया गया फैसला 

जानकारी के मुताबिक, शासन के निर्देश पर गोंडा जेल प्रशासन ने महाकुंभ से पवित्र गंगाजल मंगवाया और जेल परिसर में एक बड़े हौद में इसे भरकर सामूहिक स्नान की व्यवस्था की गई। कैदियों ने पहले विधिवत पूजा-अर्चना की, आरती उतारी और फिर श्रद्धा व आस्था के साथ इस पवित्र जल में स्नान किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद कैदियों के चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मिक शांति का भाव देखा गया।

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी 

गोंडा जेल के अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप यह आयोजन किया गया, जिससे बंदी भी इस महापर्व का हिस्सा बन सकें। इस अवसर पर जेलर शिव प्रताप मिश्रा, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, शैलेंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जेल में इस स्नान के आयोजन से यह संदेश जाता है कि धार्मिक अनुष्ठानों से व्यक्ति में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह पहल कैदियों को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्रदान करने के साथ उनके पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *