महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आगरा जोन की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने शुक्रवार को कासगंज के लहरा गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर की जा रही तैयारियों को बारीकी से परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोगों से की बातचीत
जानकारी के मुताबिक, इस निरीक्षण के दौरान एडीजी ने स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और आवश्यक समाधान हेतु अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सुविधा और जलस्तर के अनुसार बेरिकेडिंग की समीक्षा की। घाट पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, खोया-पाया केंद्र की स्थिति का निरीक्षण कर अधिकारियों को इसे अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए ताकि पर्व के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने घाट पर साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की।
रूट डाइवर्जन का दिया आदेश
लहरा गंगा घाट पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कासगंज-सोरों रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए रूट डायवर्जन के निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भी मौजूद रहीं।
एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।