गाजीपुर में मुठभेड़: पुलिस की गोली से घायल हुए दो शातिर बदमाश, हथियार बरामद

Share This

 

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सघन पुलिस अभियान के दौरान दो शातिर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। स्वॉट टीम और नंदगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस दोनों आरोपियों को असलहे की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने अचानक पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दोनों के पैर में गोली लग गई और वे मौके पर ही दबोच लिए गए।

कौन हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन यादव पुत्र अजय यादव, निवासी सकरा (कोतवाली), तथा अमन यादव पुत्र अंगद यादव, निवासी बेलसड़ी (करंडा) के रूप में हुई है।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे जेल जाने के डर से भागना चाहते थे, इसी कारण उन्होंने फायरिंग की। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें .32 बोर की पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, एक देशी तमंचा और .315 बोर का खोखा कारतूस शामिल है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले दर्ज हैं।

टीम में लोग रहे शामिल

इस कार्रवाई में स्वॉट टीम प्रभारी उप निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा और नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात काबू में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *