‘ऑपरेशन लंगड़ा’ में यूपी पुलिस का तीखा वार, बरेली से फिरोजाबाद तक बदमाशों पर चली गोलियां

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि कानून से खेलने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं बची है। राज्यभर में अपराधियों की घेराबंदी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बरेली और फिरोजाबाद जिलों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इन कार्रवाइयों में न सिर्फ बदमाशों को धर दबोचा गया बल्कि मुठभेड़ के दौरान कई घायल भी हुए।

बरेली में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला ‘मुसब्बिर’ गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी मुसब्बिर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भिजवाया। मुसब्बिर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। यह वही आरोपी है जिसने दो दिन पहले छात्रा को कोचिंग जाते समय परेशान किया था।

फिरोजाबाद में दो मुठभेड़ 

फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर क्षेत्र में पुलिस और दो कुख्यात बदमाशों अर्जुन उर्फ घोड़ा और दीपक उर्फ गुल्ला के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और 41,200 रुपये नकद बरामद किए हैं।

उधर थाना एका क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। आरोपी को भी गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

बरेली में अफीम तस्करों पर भी शिकंजा

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाल से अफीम लाने वाले तीन तस्करों को धर दबोचा। फारूक, शकील और मसूद हुसैन नाम के इन तस्करों के पास से डेढ़ करोड़ रुपये की अफीम बरामद हुई। हालांकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *