उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने सामाजिक मीडिया पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री के जीवन, नेतृत्व और योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक तपस्वी, दूरदर्शी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया।
पूर्व डीजीपी ने लिखा ये
प्रशांत कुमार ने अपने संदेश में लिखा “माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनका तपस्वी जीवन, दूरदर्शिता और नेतृत्व सभी के लिए प्रेरणा है। ईश्वर से प्रार्थना है, वे सदैव स्वस्थ, ऊर्जावान व यशस्वी रहें और इसी प्रकार प्रदेश को सुशासन व सुरक्षा के पथ पर निरंतर अग्रसर करते रहें।”
सुशासन की दिशा ने यूपी
पूर्व डीजीपी का यह संदेश न केवल व्यक्तिगत शुभकामना है, बल्कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूती और सुशासन की दिशा में योगी सरकार की भूमिका को भी रेखांकित करता है।
प्रशांत कुमार, जो स्वयं अपने कार्यकाल में नक्सल, माफिया और संगठित अपराधों के विरुद्ध कई महत्वपूर्ण अभियानों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को एक ऐसे नेता के रूप में सम्मानित किया है जो राज्य को ईमानदारी और शक्ति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।