सेवानिवृत्ति के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे यूपी के पूर्व DGP प्रशांत कुमार

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति मध्यप्रदेश के उज्जैन में दर्ज कराई। उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह की भस्म आरती में सहभागिता कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

ये भक्ति और आत्मिक शांति से जुड़ा उनका यह कदम ना केवल उनकी व्यक्तिगत आस्था को दर्शाता है, बल्कि सेवा के लंबे कालखंड के बाद आध्यात्मिक जीवन की ओर एक प्रेरक संकेत भी देता है।

विख्यात पर्वतारोही भी हुई शामिल

प्रशांत कुमार के साथ इस विशेष आराधना में भारत की विख्यात पर्वतारोही एवं माउंट एवरेस्ट विजेता संतोष यादव भी शामिल हुईं। दोनों ने श्रद्धा भाव से मंदिर परिसर में दर्शन किए और महाकाल की दिव्य भस्म आरती में सहभाग कर अनोखे आध्यात्मिक अनुभव को आत्मसात किया। मंदिर प्रशासन द्वारा अतिथियों के स्वागत में पारंपरिक व्यवस्थाएं की गई थीं।

मई में रिटायर हुए हैं प्रशांत कुमार 

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार मई 2025 के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने आतंकवाद, अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे जटिल मोर्चों पर प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया। उनकी पहचान एक दृढ़, ईमानदार और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *