ऑपरेशन लंगड़ा: यूपी पुलिस की मुठभेड़ों से थर्रा उठे बदमाश

Share This

 

उत्तर प्रदेश में अपराधियों की अब खैर नहीं। योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अमल करते हुए पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत राज्य भर में मोर्चा खोल दिया है। लगातार हो रही मुठभेड़ों ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है और कानून का खौफ एक बार फिर ज़मीन पर नज़र आ रहा है। इसी क्रम में हाल ही में उत्तर प्रदेश ने कई मुठभेड़ हुई, जिसमें कई अपराधी पकड़े गए।

गाजियाबाद में सटीक जवाबी कार्रवाई

कोतवाली नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान राहुल कश्यप नामक बदमाश ने गोलियां चलाईं, लेकिन ज्यादा दूर नहीं भाग सका। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। गिरफ्तार बदमाश पर नोएडा, गाजियाबाद और जीआरपी में कई संगीन केस दर्ज हैं।

कानपुर में भी चली गोलियां, शिवम घायल

गुजैनी थाना क्षेत्र में आरोपी शिवम ने पुलिस को देखते ही गोलियां दाग दीं। जवाबी फायरिंग में वह खुद घायल हो गया। उसके पास से असलहा और चोरी का सामान बरामद हुआ।

हापुड़ में पकड़ाया 25 हजार का इनामी शातिर

सिंभावली पुलिस ने रात चेकिंग के दौरान मेरठ निवासी शहजाद सैफी को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया। उस पर करीब दर्जन भर केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुजफ्फरनगर में जंगल में डकैतों से दो-दो हाथ

मीरापुर थाना क्षेत्र के जंगलों में डकैती की साजिश रच रहे अपराधियों को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में आकिल और शादाब घायल हो गए, जबकि सागर, हकीकत और आसिफ पकड़े गए। घटनास्थल से अवैध हथियार और वाहन बरामद हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *