उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक अहम आरोपी को मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजय उर्फ पप्पन नाम के आरोपी को पकड़ा, जो शामली जिले के भाभीसा गांव का रहने वाला है।
ये है मामला
सूत्रों के मुताबिक, अजय पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था। उस पर 2023 की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक कांड में गंभीर आरोप हैं। इसी केस में एसटीएफ ने पहले ही शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद अजय अंडरग्राउंड हो गया था और पुलिस को बार-बार चकमा देता रहा।
मामला गंभीर होते देख कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, और बाद में पुलिस ने उस पर आईपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कार्यवाही करते हुए ₹10,000 का इनाम भी घोषित कर दिया था।
शनिवार को शाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुटबा गांव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया और नहर पुलिया के पास से उसे हिरासत में ले लिया गया।
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने पुष्टि की है कि अजय की गिरफ्तारी से मामले में कई अहम कड़ियाँ जुड़ने की उम्मीद है। उससे पूछताछ की जा रही है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में परीक्षा पारदर्शिता की दिशा में एक जरूरी कदम के रूप में देखी जा रही है।