DGP के नेतृत्व में UP Police का एक्शन मोड, फिरोजाबाद में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब यूपी में कोई जगह नहीं है। डीजीपी राजीव कृष्ण के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के सफाए के अभियान को डीआईजी रेंज आगरा शैलेश पांडे के सख्त निर्देशों और एसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित की रणनीति ने और धार दे दी है। इसी क्रम में आज फिरोजाबाद जिले में एक 50 हजार के इनामी को ढेर किया गया है।

आज सुबह हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी राजू पुत्र कल्लू खां, निवासी आगरा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

यह बदमाश 5 मार्च को शिकोहाबाद में एक दंपति की नृशंस हत्या और लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था।

मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने एटा रोड पर बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख राजू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजू को गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मौके से ये सामान बरामद

पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस घटना ने क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रयासों पर चर्चा शुरू कर दी है। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि डीजीपी से लेकर एसपी स्तर तक यूपी पुलिस की टीम अपराध पर ‘वज्र प्रहार’ करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *