Sambhal के थाने में गिरी हाईटेंशन लाइन, जलकर राख हुईं गई गाड़ियां

Share This

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर थाने में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। थाना परिसर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने के कारण एक तार टूटकर थाने के मालखाने में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। इससे एक गाड़ी में आग लग गई, और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। थाने में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, और तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। शुरुआत में तीन दमकल वाहन पहुंचे, लेकिन आग के बढ़ते स्तर को देखते हुए और तीन दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आग की घेराबंदी कर ली गई थी, और अब दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। गनीमत रही कि आग थाना भवन तक नहीं पहुंची, वरना स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

इस घटना में थाने के मालखाने में खड़ी दर्जनभर गाड़ियां जलकर राख हो गईं, जिनमें कार, ट्रक, मिनी ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह गाड़ियां विभिन्न मामलों में जब्त की गई थीं।

एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां जली

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी हैं।हालांकि इस हादसे में किसी भी पुलिसकर्मी या अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस ने आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद स्थिति की समीक्षा करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *