बरेली में पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने अनुशासनहीनता और कार्य में अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए दो हेड कांस्टेबल समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही दिखाई और बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।
इन पर हुई कार्रवाई
एसएसपी ने साफ कहा है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कोई भी कर्मी अपने दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं है या बिना कारण गैरहाजिर रहता है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिन पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह और कांस्टेबल बोबी कुमार, बारादरी थाना क्षेत्र से हेड कांस्टेबल लईक अहमद, नवाबगंज से महिला कांस्टेबल मायावती, और पुलिस लाइन से ही कांस्टेबल विक्की कश्यप शामिल हैं। सभी को सेवा शर्तों के उल्लंघन और कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है।
साथ में दी चेतावनी
एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी। इस फैसले के जरिए पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को मजबूती देने की कोशिश की जा रही है, जिससे जनता को बेहतर सुरक्षा और सेवा प्रदान की जा सके।