संभल के सीओ अनुज चौधरी हाल ही में होली और जुमे को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। उनके इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है, जिससे विवाद गहरा गया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अनुज चौधरी के खिलाफ तीखी टिप्पणी की, जिसे लेकर उनके पिता ने कड़ी आपत्ति जताई।
उन्होंने अपने बेटे के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है और इस मामले में राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, संभल पीस कमेटी की बैठक में आईपीएस अनुज चौधरी ने कहा था कि “होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मा 52 बार आता है।” उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें लगता है कि “होली के रंग से वे अपवित्र हो जाएंगे, तो उन्हें तब तक घर के अंदर रहना चाहिए जब तक होली का उत्सव खत्म न हो जाए।”
उनके इस बयान के बाद कई नेताओं और संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अनुज चौधरी पर हमला बोलते हुए उन्हें “लफंडर” कह दिया, जिससे मामला और बढ़ गया।
पिता ने दिया जवाब
इस पर अनुज के पिता ने कड़ा जवाब दिया और सवाल किया कि क्या “अर्जुन अवार्ड विजेताओं को लफंडर कहा जाता है?” उन्होंने आगे कहा, मुझे अब डर है कि मेरे बेटे के साथ कुछ हो ना जाए। उसकी जान को खतरा है। अनुज चौधरी के पिता ने साफ कहा कि अगर मेरे बेटे को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी उन राजनीतिक दलों की होगी।