उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता का वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) स्वीकार कर लिया है। 1989 बैच के अधिकारी गुप्ता यूपी कैडर के प्रतिष्ठित अफसरों में गिने जाते रहे हैं। उन्होंने तीन महीने पहले वीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।
कौन हैं आईपीएस आशीष
बेहतरीन प्रशासनिक अनुभव आशीष गुप्ता ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। वे नेटग्रिड (National Intelligence Grid) के सीईओ रह चुके हैं और यूपी पुलिस की सीआईडी के प्रमुख का दायित्व भी निभा चुके हैं। इसके अलावा वे बीएसएफ में एडीजी के रूप में भी कार्यरत रहे। हाल ही में वे डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद पर कार्यरत थे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं उनका करियर केवल राष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम किया। 2000-2002 के दौरान, वे संयुक्त राष्ट्र (UN) के शांति मिशन में भारतीय दल के कमांडर के रूप में नियुक्त थे। कीशिक्षा और करियर की शुरुआत आशीष गुप्ता ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमबीए किया और इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।
ये अफसर भी ले चुके हैं वीआरएस
प्रशासनिक हलकों में बड़ा घटनाक्रम उनके वीआरएस लेने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसे प्रशासनिक हलकों में महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। इससे पहले यूपी कैडर के अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश शंकर, राजेश कृष्ण और अमिताभ ठाकुर भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं।