फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव के सांप कांड मामले में नया अपडेट सामने आया है। नोएडा पुलिस को रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल के केस में गिरफ्तार पांच आरोपियों की 12 नवंबर तक हिरासत मिली है। इसके अलावा इसमें एल्विश की भूमिका की जांच भी की जा रही है। नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने टेस्ट के लिए जयपुर की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को भेज दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट सात दिन बाद आएगी। इस विवाद के बीच एल्विश ने सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है
सपेरों समेत पांच लोग और यूट्यूबर Elvish Yadav वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भादंसं की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं। आरोपियों राहुल (32), टीटू नाथ (45) ,जयकरण (50) ,नारायण (50) और रवि नाथ (45) को 3 नवंबर को नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पांचों साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर में मोहरबंद गांव के रहने वाले हैं।