हाल ही में मेरठ के ब्रह्मपुरी सर्कल में सीओ पद पर तैनात सुचिता सिंह का विवाह पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह के बेटे आलोक के साथ हुआ है। शादी के बाद सीओ सुचिता और आलोक ने मुख्यमंत्री से आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम योगी ने ने नव दंपति को शादी की बधाई दी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सीएम आवास पर की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, शादी के इस सीजन में मेरठ के ब्रह्मपुरी सर्कल में CO पद पर तैनात सुचिता सिंह का विवाह पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह के बेटे आलोक के साथ हुआ है। वर्तमान समय में आलोक मौजूदा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है। शादी के बाद वो दोनों अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री से 5KD आवास पर मुलाकात करने पहुंचेे। इस दौरान उन्होंने नव दंपति को शादी की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
कौन हैं सुचिता सिंह
आपको बता दें कि, प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुंचरा गांव की सुचिता सिंह ने ट्रेनी डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती होने के दौरान मुरादाबाद पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड में बतौर सर्वांग सर्वोत्तम चयनित हुईं थी। सुचिता के पिता अखिलेश कुमार सिंह एसडीएम हैं। उन्हीं के पदचिन्हों के पर चलकर उन्होंने ये सफलता हासिल की।