जहां एक तरफ पुलिस विभाग महिला सुरक्षा के लिए आए दिन कुछ ना कुछ कदम उठाता रहता है, वहीं दूसरी तरफ विभाग के ही कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला बिहार राज्य के पटना का है, जहां एक थानेदार ने ही महिला दारोगा की इज्जत को तार-तार कर दिया। दरअसल, थानेदार के ऊपर एक महिला दारोगा ने यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि न्यूड वीडियो बनाकर थानेदार ब्लैकमेल करता था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने केस दर्ज करके इसपर चुप्पी साध ली है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के जक्कनपुर थाने में तैनात दलित महिला दारोगा ने थानेदार सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला दारोगा ने लिखित शिकायत में कहा है कि जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ड्यूटी और दूसरे काम के लिए प्रताड़ित करता रहता था। मैं अनुसूचित जाति से हूं। थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था। बोलता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा। इसके साथ ही शिकायत में ये भी बताया गया है कि, थानेदार यह धमकी देने लगा कि मेरी पहुंच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी सीनियर अफसर तक है। ऐसे में एक दिन महिला दारोगा नौकरी बचाने के लिए थानेदार के घर चली गई। यहां पर उसने पीड़िता को कॉफी पीने के लिए दिया।
थानेदार का हुआ तबादला
महिला दारोगा का आरोप है कि मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पी रही थी। कॉफी पीने के बाद में बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो मैं थानेदार के पलंग पर न्यूड हालत में थी। मैं खुद को देखकर रोने लगी और इतने में ही थानेदार सुदामा प्रसाद सिंह ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। इसी के बाद से थानेदार लगातार महिला दारोगा को ब्लैकमेल करके मनमानी कर रहा था। महिला दारोगा का आरोप है कि इस बीच में गर्भवती हो गई लेकिन 15 सितंबर 2023 को सुदामा सिंह ने मेरा गर्भपात भी करा दिया। मामला सामने आने के बाद विभाग ने केस दर्ज करके थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है।