अपराध रोकने को CP ने कानपुर में शुरू की बीट प्रणाली, 1162 वॉट्सएप ग्रुप में जोड़े गए 1.81 लाख लोग

Share This

 

कानपुर जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए जिले के नवागत सीपी अखिल कुमार ने नए कदम उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने उसी तरह से कानपुर में भी बीट प्रणाली शुरू की है, जैसे गोरखपुर में थी। इस प्रणाली के अंतर्गत जिले भर की गलियों और मोहल्लों को आपस में जोड़कर बीट बनाई गई है। इसके साथ ही आगामी समय में ऑपरेशन त्रिनेत्र में पुलिस लोगों को अपने घरों के बाहर कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करेगी, ताकि हर छोटी-मोटी घटना पर पुलिस की नजर रहे। कैमरे अपराध की रोकथाम और अपराधियों को गिरफ्त में लेने में मददगार होंगे।

जोड़े गए तकरीबन दो लाख लोग

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले की पुलिस अब आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शुरू कर रही है। इसके अंतर्गत जिले भर में बीट सिस्टम को नए सिर से लागू कर 1162 वॉट्सऐप ग्रुप्स में 1 लाख 81 हजार लोग जोड़े गए हैं।

इसके अंतर्गत कानपुर में गली-मोहल्लों और कॉलोनियों को जोड़कर बीटें बनाई गई हैं। हर बीट पर एक कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल तैनात किया गया है। अपनी बीट के हिसाब से पुलिसवालों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर आम और संभ्रांत लोगों को उसमें जोड़ा है। ये प्रणाली आगामी समय में अपराध रोकने में काफी काम आएगी।

कैमरा लगाएंगे

इसके साथ ही आगामी समय में पुलिस लोगों को अपने घर के बाहर कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेगी। इन कैमरों का एक्सेस आम लोगों के पास ही होगा। पुलिस सिर्फ जरूरत पर कैमरों की एक्सेस हासिल करेगी।

इसके अलावा तिराहों-चौराहों पर कैमरे लगवाकर इसकी मॉनिटरिंग जोन डीसीपी के लेवल पर होगी। अगर कैमरों का नेटवर्क ठीक से फैला, तो निर्दोष लोगों के नाम मुकदमों में नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *