34 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हुए 1989 बैच के IPS आशीष गुप्ता

Share This

लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को एक गरिमामय समारोह के दौरान 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजी रूल्स एंड मैनुअल आशीष गुप्ता को डीजीपी राजीव कृष्ण ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस सेवा में 34 वर्षों तक अपनी विशिष्ट भूमिका निभाने वाले आशीष गुप्ता ने नियत समय से पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना, जबकि वे वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

कौन हैं आईपीएस आशीष गुप्ता 

समारोह के दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण के साथ यूपीएसएसएससी चेयरमैन व रिटायर्ड डीजी एसएन साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने आशीष गुप्ता के साथ साझा किए गए प्रशासनिक अनुभवों और कार्यशैली को याद किया।

आशीष गुप्ता ने भावुक क्षणों में अपने संबोधन में सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार जताते हुए पुलिस सेवा में बिताए वर्षों को गौरवपूर्ण बताया।

वर्षों की सेवा के दौरान आशीष गुप्ता ने ललितपुर, बलिया, उन्नाव, गोण्डा, प्रतापगढ़ और शाहजहांपुर जैसे जनपदों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त वे एसटीएफ के आईजी, एडीजी रेलवे और यूएन मिशन कोसोवो में भी तैनात रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक और हैदराबाद पुलिस अकादमी में भी सेवाएं दीं।

ये अफसर रहे मौजूद 

इस अवसर पर डीजी फायर, डीजी अभियोजन, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी पीएचक्यू, एडीजी साइबर क्राइम और एडीजी जोन लखनऊ सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *