कानपुर पुलिस को मिली 23 नई गाड़ियां, पुलिस कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

Share This

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मंगलवार को डायल-112 के बेड़े में शामिल हुई 23 हाईटेक इनोवा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के शामिल होने से अब कानपुर में पुलिस का रिस्पांस टाइम और बेहतर हो जाएगा। आधुनिक तकनीकी से लैस इन वाहनों में एप्पल आईपैड और डिवाइस लगाई गई हैं, जिससे सूचनाकर्ता की लाइव लोकेशन मिल सकेगी।

Sms से मिलेगा लिंक

इन वाहनों के माध्यम से पुलिस अब और अधिक तेजी से घटनास्थल पर पहुंच सकेगी। शिकायतकर्ता को एसएमएस के साथ एक लिंक भी मिलेगा, जिससे वह पुलिस वाहन की लोकेशन जान सकेंगे। इससे कानपुर में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।

20250610 201531

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि इन वाहनों के आने से कॉल करने के चंद मिनट में ही पीड़ित के पास पुलिस मौजूद होगी। इससे लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा और अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ेगा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि डायल-112 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था में होगा सुधार

गो लाइव नाम से डायल 112 के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है, जिससे पुलिस सेवा में और सुधार होगा। इन नई वाहनों के शामिल होने से कानपुर पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे कानपुर के लोगों को बेहतर पुलिस सेवा मिलेगी और उनकी सुरक्षा में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *