काशी कोतवाल की शरण में नए डीजीपी, बाबा काल भैरव से लिया आशीर्वाद

Share This

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख राजीव कृष्ण ने मंगलवार की भोर में बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। डीजीपी बनने के बाद यह उनका पहला काशी दौरा था, जिसमें वह सपरिवार बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।

माना जाता है कि बाबा काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है, और उनके दर्शन के बिना कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती। डीजीपी राजीव कृष्ण ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और बाबा से प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की शक्ति और बुद्धि की कामना की।

सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

इस अवसर पर उनका पूरा परिवार भी दर्शन-पूजन में शामिल रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। राजीव कृष्ण ने बाबा के समक्ष शीश नवाते हुए प्रदेश की जनता की सेवा और सुरक्षा में पूर्ण समर्पण का संकल्प दोहराया।

गौरतलब है कि डीजीपी राजीव कृष्ण ने हाल ही में डीजीपी प्रशांत कुमार के स्थान पर पदभार संभाला है। सेवा, अनुशासन और तकनीकी दक्षता के लिए पहचान रखने वाले राजीव कृष्ण को प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कई मुख्यमंत्री हैं काशी में

सूत्रों के अनुसार, इस समय वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त चार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी में किसी विशेष कार्यक्रम को लेकर पहुंचे हैं। इस माहौल में डीजीपी का यह धार्मिक दौरा विशेष प्रतीकात्मक महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *