होली, जुमा की नमाज के बाद अब रामनवमी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके लिए आन सोमवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
डीजीपी ने कहा कि हाल ही में STF की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा लेते हैं। हाल ही में शामली में एक अपराधी के साथ मुठभेड़ में पुलिस निरीक्षक शहीद हुए थे, जिसके बाद यह मुद्दा और गंभीर हो गया। STF की जांच में पता चला कि अपराधी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों में छिप जाते हैं।
DGP ने निर्देश दिया है कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए जिला खुफिया इकाइयों और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को सक्रिय किया गया है। पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजकों से समन्वय कर उपस्थित लोगों का रिकॉर्ड रखने को कहा गया है। इसमें आधार कार्ड जैसी वैध पहचान के साथ रजिस्टर तैयार करने की व्यवस्था होगी।
हो उचित कार्रवाई
उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, आयोजनों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल की तैनाती होगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों, अतिरिक्त महानिदेशकों, क्षेत्रीय महानिरीक्षकों, उप महानिरीक्षकों और जिला अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं।