कल यानी कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा। ऐसे में हर जगह से लाखों लोग संगम स्नान को निकल पड़े हैं। इसी क्रम में रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अफसरों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। मामला देवरिया का है, जहां लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम कर दिए। जिले के एसपी खुद वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए स्टेशन पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
खुद फील्ड पर उतरे एसपी
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसपी विक्रांत वीर और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सबी रत्न गौतम ने स्वयं स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म, ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, वेटिंग हॉल और प्रवेश-निकास द्वार की कड़ी निगरानी की गई।
जीआरपी, आरपीएफ, जनपदीय पुलिस, एस चेक और डॉग स्क्वायड के जवान लगातार गश्त कर रहे थे। हर मेला स्पेशल ट्रेन के आगमन पर पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन दिया गया, ताकि भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।
एसपी ने फुट ओवर ब्रिज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे, जिससे यात्रियों की भीड़ अधिक देर तक जमा न हो। स्टेशन मास्टर को ब्रिज की स्थिति पर नजर बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन लेने को कहा गया। पुलिस बल ने यात्रियों को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
लोगों से की बातचीत
इस दौरान एसपी विक्रांत वीर ने खुद मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी परेशानियों को समझा। यात्रियों ने रेलवे और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई थी, और पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था की गई।