प्रदेश में अयोध्या की पुलिस लाइन में बनी 8 मंजिला बिल्डिंग से ट्रैफिक सिपाही की गिरकर मौत हो गई। यातायात में तैनात सिपाही देवेंद्र पाल अयोध्या स्पेशल ड्यूटी पर आए थे। उनकी मूल तैनाती फिरोजाबाद में थी। सिपाही का परिवार आगरा में रहता है। अयोध्या पुलिस ने आगरा में परिवार को सूचना भेजी है। वह खुद 8वीं मंजिल से नीचे गिर पड़े या उन्हें किसी ने धक्का दिया। दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। बिल्डिंग के आस-पास CCTV नहीं लगे हैं। इसलिए इस बिल्डिंग में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों से अलग-अलग पूछताछ हो रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिवार के सुपुर्द की जाएगी।
स्पेशल ड्यूटी पर अयोध्या तैनात हुए थे देवेंद्र
अयोध्या पुलिस के मुताबिक, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सिपाही देवेंद्र कुमार (38) की ड्यूटी अयोध्या में लगी थी। वह रिजर्व पुलिस लाइन में बनी इमारत के आठवें फ्लोर पर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात परिवार के लोग देवेंद्र के मोबाइल पर कॉल कर रहे थे। लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन के प्रतिरक्षा अधिकारी को फोन किया। इसके बाद देवेंद्र की तलाश होने लगी। SOG टीम ने पुलिस लाइन से लेकर सिविल लाइन के सभी मार्गों पर लगे CCTV कैमरे खंगाले, लेकिन सिपाही का कोई सुराग नहीं लगा। खोजबीन के दौरान ही पुलिसकर्मियों ने बिल्डिंग के पास उनका शव रात करीब 8.45 बजे देखा। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। ऐसा अनुमान लगाया गया कि सिपाही की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई है। घटना की सूचना परिजनों को फोन पर दी गई।
पोस्टमॉर्टम से मौत के सही कारण सामने आएंगे
CO सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया,”सिपाही की तलाश शनिवार रात से ही की जा रही थी। संभावना है कि आठवीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।”