लोकसभा चुनाव से पहले MEERUT POLICE ने की भारी संख्या में अवैध हथियारों की खेप बरामद

Share This

 

प्रदेश की मेरठ लिसाड़ी गेट पुलिस कोदेर रात करीब बड़ी कामयाबी हाथ लग गई, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तारापुरी स्थित जाटों वाली गली से अवैध हथियारों की फैक्ट्री को पकड़ते हुए भारी संख्या में बने व अधबने तमंचे, पिस्टल, बरामद किए हैं। आरोपी एक मकान में सालों से फैक्ट्री चलाकर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रदेशों में ऑनलाइन और ऑन डिमांड अवैध हथियार सप्लाई कर रहे थे। आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप पर अवैध हथियारों के फोटो भेजकर कस्टमर की डिमांड के अनुसार हथियार बनाकर ऑर्डर लेने के बाद हथियारों को तैयार करते थे।

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

मेरठ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव के चलते अवैध हथियारों की बड़ी खेप तैयार की जा रही थी। जिसे देश के अन्य प्रदेशों में भेजना था, पुलिस ने उससे पहले ही फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है, पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई लेने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

रविवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस ने चुनाव में खून खराबा कराने को तैयार किए जा रहे अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामनगर स्थित एक मकान पर छापेमारी के बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस को फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने तारापुरी सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की और एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद कर लिए।

ऑनलाइन हथियारों की सप्लाई करते थे आरोपी

सूत्रों के अनुसार आरोपी चुनाव के लिए हथियारों की एक बड़ी खेप तैयार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आरोपी ऑन डिमांड और ऑनलाइन हथियारों की सप्लाई करते थे, आरोपियों का नेटवर्क प्रदेश ही नहीं बल्के के देश के अन्य प्रदेशों में भी फैला हुआ है। पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया हुआ है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की तैयारी में जुट गई है। और एक बड़े कुलसी की तैयारी कर रही है।:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *