उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए पशु तस्करों ने एक बार फिर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। ताजा घटना चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास घटी, जहां पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पिकअप वाहन में सवार पशु तस्करों ने रफ्तार तेज कर कांस्टेबल दुर्गेश को कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दस टीमें की गईं गठित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तस्करों की तलाश में 10 विशेष टीमें गठित की गईं। छानबीन के दौरान पुलिस को शनिवार रात कोइलारी गांव के पास संदिग्ध पिकअप की जानकारी मिली। वहां पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जिसके बाद तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में एक तस्कर सलमान को ढेर कर दिया गया, जबकि दो अन्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की पुष्टि CCTV फुटेज से भी हुई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे जानबूझकर पुलिस कांस्टेबल को वाहन से कुचला गया।
पहले भी सामने आई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी जलालपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही एक महिला चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को जानबूझकर टक्कर मार दी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना हुआ है।