सेवा की मिसाल: डूबती युवती को बचाते हुए UP Police के सिपाही ने गंवाई जान

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस सिर्फ एक कानून व्यवस्था बनाए रखने वाला विभाग नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और साहस का जीवंत उदाहरण है। हर दिन, हर परिस्थिति में, ये जवान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ऐसी ही एक मार्मिक घटना हाल ही में गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 के पास सामने आई, जिसने पूरे प्रदेश को भावुक कर दिया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 में एक युवती ने पारिवारिक उत्पीड़न से परेशान होकर हिंडन नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। संयोग से वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर और उनके साथी ने यह देखा और बिना देर किए जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी।

युवती और एक पुलिसकर्मी तो बाहर निकल आए, लेकिन अंकित तोमर उस गहरे पानी से नहीं निकल सके। एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

Image

समाज के लिए प्रेरणा हैं ऐसे सिपाही

आज जब हम समाज में संवेदनहीनता और उदासीनता देखते हैं, ऐसे में अंकित तोमर जैसे पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल डंडा चलाने वाली संस्था नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में मददगार हाथ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *