उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 25 फरवरी को हुए हादसे में 24 लोगों ने अपनी जानें गंवाईं। दरअसल, दरियावगंज इलाके में स्नानार्थियों से भरी हुई अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई थी। ये हादसा इतना भयानक था कि, जिस गांव के लोगों की मौत हुई वहां किसी के घर के दरवाजे पर तीन तो किसी के घर पर चार-पांच शव रखे हुए थे। इस हादसे के दौरान यूपी पुलिस के एक सिपाही ने हिम्मत जुटाते हुए तालाब में घुस कर 6 लोगों की जान बचाई। सिपाही की सूझबूझ और तत्परता की हर को तारीफ कर रहा है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, कासगंज के पटियाली में शनिवार की सुबह दरियावगंज की ओर जाते समय ककराला के आदर्श तालाब से अचानक चीत्कार की आवाज लोगों को सुनाई दी। यहां स्नानार्थियों से भरी हुई अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई थी। जिस वजह से वहां हाहाकार मच गया। हादसे के दौरान यूपी पुलिस की PRV टू व्हीलर 3676 पर तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे।
सिपाही की तत्परता की हो रही तारीफ
जैसै ही उन्होंने देखा की तालाब में ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई है, तो वो अपने साथी कर्मचारियों के साथ तालाब में कूद गये। सभी के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को उठाया गया। सिपाही की तत्परता का ही नतीजा है कि उन्होंने 6 लोगों की जान बचा ली। सिपाही और उनके साथी ने 6 लोगों को तालाब से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। लोगों का कहना है कि, मौके पर यूपी पुलिस के सिपाही सुरेंद्र सिंह ने जिस तरह से छह लोगों की जान बचायी, वो बाकई काबिले तारीफ है।