रिवर्स गियर में कार चला GHAZIABAD POLICE को चकमा देने वाला युवक गिरफ्तार

Share This

 

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर रिवर्स गियर में दो किलोमीटर कार चलाकर पुलिस को छकाने वाला प्रॉपर्टी डीलर आखिरकार शनिवार को पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी आई-ट्वेंटी कार भी सीज कर दी है। पकड़ा गया आरोपी गोविंदपुरम निवासी 34 वर्षीय कुलदीप शर्मा है। वो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। कुलदीप ने पूछताछ में बताया, ‘ मेरा जमीन का एक विवाद कोर्ट में चल रहा है। इसमें 21 फरवरी को मेरी गवाही हुई थी। उसी रात को मैं राजनगर एक्सटेंशन में अपने अधिवक्ता से मुलाकात करने के बाद कार से यूपी गेट की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक बुलेरो गाड़ी मेरे सामने आ गई। हेडलाइट की ज्यादा रोशनी होने की वजह से मुझे पुलिस की लाल-नीली बत्ती दिखाई नहीं दी। मुझे लगा कि जमीन के विवाद में कोई मेरा दुश्मन हो सकता है। इसलिए मैं डर गया और रिवर्स गियर में गाड़ी दौड़ानी शुरू कर दी। गाड़ी दौड़ाते वक्त मेरा ध्यान गाड़ी के पीछे की तरफ था। जब मैंने बुलेरो के साइड में गाड़ी लगाई, तब पता चला कि वो पुलिस जीप है। इसके बाद मैं डरकर वहां से भाग निकला।’

पुलिस जांच में बाधा डालने के आरोप

इंदिरापुरम थाने के SHO जितेंद्र दीखित ने बताया, आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, पुलिस के रोकने के बावजूद नहीं रुकने, पुलिस जांच में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को शनिवार को गोविंदपुरम स्थित एसजी बेनिफिट सोसाइटी से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

ड्रंक एंड ड्राइव की शिकायत पर

दरअसल, 21 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे सफेद रंग की आई ट्वेंटी कार राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ जा रही थी। एलिवेटेड रोड पर कनावनी कट पर तैनात यूपी पुलिस की गाड़ी को शिकायत मिली कि एक कार ड्रंक एंड ड्राइव पोजिशन में है। इस पर पुलिस की बुलेरो ने सामने से आकर आई-ट्वेंटी को रोकने का प्रयास किया। आई-ट्वेंटी सवार ड्राइवर ने रिवर्स गियर लगाकर करीब दो किलोमीटर तक कार दौड़ाई और पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसकी तुलना फास्ट एंड फ्यूरिस से की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *