मित्र पुलिस की मेहनत पर कुछ पुलिसकर्मी पानी फेरने में लगे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है, जहां एक सिपाही ने फ्री में मटन ना मिलने पर दुकानदार को गाली देना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने आकर दोनों के बीच लड़ाई रुकवाई। इसी बीच किसी ने सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो अफसरों के संज्ञान में आया तो जांच के बाद सिपाही का ट्रांसफर पुलिस लाइन में कर दिया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले की कोतवाली में तैनात सिपाही अमित सिंह दोपहर को रोडवेज स्थित एक मटन की दुकान पर पहुंचा। इस दौरान वहां काफी भीड़ थी। भीड़ होने के बाद भी सिपाही दुकान के भीतर घुस गया और दुकानदार से फ्री में मटन मांगने लगा। दुकानदार ने उसे फ्री में मटन देने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, सिपाही ने वर्दी की धौंस दिखाना शुरू कर दिया। दुकानदार थोड़ी देर तक तो सिपाही की हरकत बर्दाश्त करता रहा. मगर जब वो चुप नहीं हुआ तो तंग आकर दुकानदार ने भी सिपाही को सुना दिया।
एसपी ने किया लाइन हाजिर
जब दुकानदार ने सिपाही को जबाव दिया तो सिपाही भड़क उठा और दुकानदार को अपशब्द कहने लगा। कुछ ही देर में आलम कुछ ऐसा हो गया कि, सिपाही दुकानदार को धकेल कर गालियां देता रहा। इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को जिले के एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही आगे जांच के हिसाब के भी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।