सीएम YOGI आज शाम 7 बजे फिल्ड में तैनात UP POLICE के अधिकारीयों से करेंगे कानून-व्यवस्था पर बैठक

Share This

 

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 7:00 प्रदेश के सभी आलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी एडीजी जोन, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, आईजी और डीआईजी शामिल होंगे। पुलिस-प्रशासन के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी होंगे शामिल.

 

Image

 

अधिकारियों को फटकार लगाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज शाम 7:00 बजे बुलाई गई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और कप्तानों के साथ ही सीडीओ, नगर आयुक्त, सीएमओ, आबकारी, पर्यटन और परिवहन विभाग के अफसर भी जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों की एक साथ सितंबर 2023 में समीक्षा बैठक की थी। उस दौरान राजस्व संबंधी कामों में शिथिलता बरतने को लेकर सीएम योगी ने 7 जिलों के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इसके बाद चार जिलाधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *