महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। 26 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेले का आधिकारिक समापन हो गया, लेकिन 45 दिनों बाद आज 27 फरवरी के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम तट पर इसका औपचारिक समापन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता कर्मियों, नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
यूपी पुलिस का योगदान रहा सराहनीय
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में यूपी पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई कर सराहनीय कार्य किया। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन में पुलिस का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के संगम स्नान कर सके।
इसी के चलते आज सीएम योगी पुलिसकर्मियों के साथ दोपहर का भोज करेंगे, जिसमें लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नेत्र कुंभ और मीडिया सेंटर का दौरा करेंगे।
शाम को जाएंगे वापस
कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल जाएंगे, जहां वे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सम्मान करेंगे। इसके बाद शाम के समय वो वापस लौट जाएंगे।