उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। दरअसल, जिले में पुलिस टीम ने एक ऐसी महिला को रोका जो पुलिस की वर्दी पहने घूम रही थी। पुलिस को जब उसपे शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। पुलिस ने उससे पूछा कि आपकी ड्यूटी कहां लगी है। इस सवाल पर वो सकपका गई। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है ?
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले में मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चला रखा था। चेकिंग अभियान चलाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामचंदर सिंह और महिला कांस्टेबल विनीता शुक्ला शामिल थीं।
चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने रामपुर चौकी गांव की ओर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध महिला को रोका। महिला ने पुलिस की वर्दी पहनी थी।पुलिस बातचीत और चाल-ढाल से पुलिस को संदेह हुआ, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला की असलियत सामने आई।
भेजी गई जेल
पुलिस जांच में महिला ने अपना नाम नूरजहां, पुत्री अली शेर खां, निवासी ग्राम जगदीशपुर, पोस्ट कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस को आरोपी महिला के पास से पुलिस की वर्दी, लेदर बेल्ट, कंधे के स्टार, यूपी पुलिस बैज, लाइनयार्ड, सीटी, पुलिस कैप और ग्रे रंग के जूते मिले। इसके अलावा, एक लाल रंग का पर्स भी मिला, जिसमें 550 रुपये नकद थे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके महिला को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।