रामलला प्राण प्रतिष्ठा: सीएम योगी बोले अयोध्या में अब कभी भी कर्फ्यू नहीं लगेगा

Share This

 

अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार दोपहर को संपन्न हो गई. 84 सेंकेंड के अभिजीत मुहुर्त में पूजन के बाद रामलला विराजमान हो गए. पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूजन में हिस्सा लिया. पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने रामभक्तों को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या अब सांस्कृतिक राजधानी बन गई है. पूरी दुनिया इसके वैभव को निहार रही है.

मंदिर और गलियों में संकिर्तन हुआ करेंगे

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने क संकल्प लिया था. वह आज पूरा हो गया है. आज का दिन उनके निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में होने वाली धार्मिक परिक्रमा में अब कोई बाधा नहीं आएगी. अयोध्या में अब कभी भी कर्फ्यू नहीं लगेगा. अयोध्या के मंदिर और गलियों में संकिर्तन हुआ करेंगे. मंदिर परिसर में आए राम भक्तों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है. राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है. यह एक राष्ट्र मंदिर है. यह सदियों तक बना रहेगा और याद किया जाएगा.

गुरु को भी किया याद

सीएम ने कहा कि यह श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प ही था, जिसने उन्हें पूज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया है. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति महायज्ञ न केवल सनातन आस्था व विश्वास की परीक्षा का काल रहा है, बल्कि संपूर्ण भारत को एकात्मकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्र की सामूहिक चेतना जागरण के ध्येय में भी सफल सिद्ध हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *