सीएम योगी ने रविवार को लखनऊ में 1782 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिए। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा- युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बन जाएगी। अब ऐसे लोग न घर के रहेंगे और न ही घाट के। पहले भी कार्रवाई की थी और अब फिर से कार्रवाई करने जा रहे हैं।”
निवेश धरातल पर उतारा था
सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो विजन है, वही डबल इंजन सरकार का विजन है। 6 साल के अंदर 6 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां प्रदेश के नौजवानों को मिली है। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल है।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह 10 लाख 24 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा था। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से 34 लाख नौजवानों को सीधे नौकरी मिली है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में 40 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। प्रदेश में बिजली आपूर्ति देने के लिए काम हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहतर व्यवस्था प्रदान की जाएगी।”
बिना भेदभाव के नियुक्ति पत्र प्राप्त
सीएम ने कहा- प्रदेश में 56 लाख गरीब परिवारों को मकान उपलब्ध कराया गया है। 30 लाख अतिरिक्त हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था की गई है। 1 लाख 21 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। पहले प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे, आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज है। सीएम योगी ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश और देश के विकास पर अपना फोकस रखें। साथ ही गरीबों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के साथ ही जवाबदेही व जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा, आपको बिना भेदभाव के नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है तो इसी भाव के साथ आप राज्य के विकास में अपना योगदान दें। आप समय से अपने कार्यालय पहुंचे, समय से कार्यों को पूरा करें। किसी भी फाइल को पेंडिंग ना छोड़ें।
अभ्यर्थियों को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र
सिंचाई विभाग में जेई पद पर लखनऊ के शुभम वर्मा, हरदोई की अनीता राजपूत को। आवास विकास परिषद में जेई पद पर अमर वर्मा और मैनपुरी की कामिनी कमल को। आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी पद पर डॉ. विजया लक्ष्मी, डॉ. रेनू यादव को। दंत चकित्सक अनिमेष त्रिपाठी और डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव को। समीक्षा अधिकारी सचिवालय प्रशासन में पंकज कुमार को। प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक पद पर प्रशांत श्रीवास्तव को। पॉवर कॉपोरेशन में टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पद पर नीलम गौतम और हर्षित सिंह चौहान को। गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी ऋचा सोनकर और अनुज तिवारी को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इन विभागों में इतने पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थी
UPPSC, UPSSSC, UPPCL की ओर से भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इसमें UPPCL के विभिन्न पदों पर 852, दंत चिकित्सक (चिकित्सा विभाग) के लिए 141, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (आयुष विभाग) के लिए 391, समीक्षा अधिकारी हिंदी/उर्दू (उत्तर प्रदेश सचिवालय) के लिए 14, सहायक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के लिए 42, अवर अभियंता (आवास विभाग) के लिए 123, अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) के लिए 210 निरीक्षक (राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज) के लिए 9 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ हे।