‘बियॉन्ड द बैज’ के तीसरे एपिसोड की मेहमान बनीं सुधा मूर्ति, महाकुंभ में पुलिस की कार्यशैली की जमकर की सराहना

Share This

कुछ समय पहले ही यूपी पुलिस ने ”बियॉन्ड द बैज” नाम से पॉडकास्ट की शुरुआत की थी। इस नई शुरुआत के तीसरे एपिसोड में इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति ने महाकुंभ के आयोजन पर अपना अनुभव साझा किया। पॉडकास्ट के तीसरे एपिसोड में पुलिस उपाधीक्षक (कुंभ मेला) तनु उपाध्याय ने इन्फोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति के साथ एक विशेष चर्चा की, जिसमें उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

तीसरे एपिसोड में हुईं शामिल

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सुधा मूर्ति ने महाकुंभ के मीडिया सेंटर का दौरा किया और उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने महाकुंभ मेले में प्रवास के दौरान मिली व्यवस्थाओं की सराहना की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को महाकुंभ में साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

बुजुर्गों और बच्चों के लिए है मददगार

सुधा मूर्ति ने डिजिटल खोया-पाया केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कुंभ मेला में बच्चे खो जाते थे, लेकिन आज एआई तकनीक से जुड़े खोया-पाया केंद्र हैं, जो बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से मददगार हैं।

सुधा मूर्ति ने कहा कि बच्चों की तस्वीर आ जाती है, जिससे खोने जैसी स्थिति अब नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुरक्षित और 100 फीसदी प्रभावी सिस्टम है। यहां हर प्रकार के व्यक्ति के लिए अलग-अलग व्यवस्था है, जो शानदार है।

लोगों से की अपील

सुधा मूर्ति ने टाटा इंस्टिट्यूट द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रदान की गई सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग की सराहना की। उनका मानना था कि इस ट्रेनिंग की वजह से पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से आदरपूर्वक संवाद कर उनकी समस्याओं का हल निकाल पा रहे हैं। इस आयोजन में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों, वॉलंटियर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ के सोशल मीडिया सेंटर की तारीफ करते हुए सुधा मूर्ति ने इसे इन्फोसिस के कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बताया। इस पॉडकास्ट के जरिए उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को सुखद अनुभवों के साथ पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *