उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां कानून-व्यवस्था की चौकसी के लिए बनी कोतवाली एक राजनीतिक समारोह का केंद्र बन गई। मौका था बीजेपी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव चौहान का जन्मदिन, जो न केवल कोतवाली परिसर में मनाया गया, बल्कि उसमें एसडीएम और सीओ जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शरीक हुए।
पीस कमेटी बैठक से पहले जन्मदिन का ‘केक सेशन’
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली ठाकुरद्वारा में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक शुरू होने से पहले गौरव चौहान अपने समर्थकों के साथ केक लेकर वहां पहुंच गए। मीटिंग रोक दी गई और परिसर में ही जन्मदिन समारोह का आयोजन कर दिया गया।
कोतवाली परिसर में न सिर्फ केक काटा गया बल्कि गौरव चौहान ने खुद वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को अपने हाथों से केक खिलाया। इस दौरान एसडीएम ठाकुरद्वारा, सीओ ठाकुरद्वारा और कोतवाल समेत कई अधिकारी समारोह में मौजूद रहे।
बीजेपी नेता ने जन्मदिन की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सभी शुभचिंतकों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “आप सभी के स्नेह और शुभकामनाओं से अभिभूत हूं, जनहित में स्वयं को समर्पित करता हूं।”
CO ने दी सफाई
इस मामले में जब सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब अचानक हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गौरव चौहान का जन्मदिन है, इसलिए वे केक लेकर आए थे। चूंकि सभी लोग एकत्रित थे, तो वहीं जन्मदिन मना लिया गया।