बदायूं ज़िले के उझानी थाना क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में आयोजित एक मेले में मंगलवार रात उस वक्त हंगामा मच गया जब दो सिपाही ड्यूटी पर तैनात थे और उन्होंने कुछ युवकों को अनुशासनहीनता से रोकने की कोशिश की। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते सिपाहियों पर हमला कर दिया गया और मामला बवाल में तब्दील हो गया।
ड्यूटी पर थे दोनों सिपाही, रोकने पर हुआ हमला
कब्बाली कार्यक्रम के दौरान सिपाही लक्ष्मण बालियान और नवनीत वर्मा वहां ड्यूटी पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवक मेले में अशांति फैला रहे थे। जब सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले बहस हुई और फिर देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया गया। कई स्थानीय लोग भी विवाद में कूद पड़े और सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट की गई।
हमले में दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं। मामले की जानकारी मिलते ही रात में ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। हालात को देखते हुए मेले को तत्काल बंद करा दिया गया।
घटना में शामिल कुछ युवकों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हमले की योजना पहले से थी या सबकुछ अचानक हुआ।
CO का बयान: छेड़खानी रोकने पर भड़के थे युवक
उझानी के क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित युवक कुछ लड़कियों के साथ अभद्रता कर रहे थे। जब सिपाहियों ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोका तो उन्होंने हमला कर दिया।