बिहार सरकार ने चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पद पर प्रोन्नति दी है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। वर्तमान में वे राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर कार्यरत थे।
इनके सापेक्षता में मिला प्रमोशन
जानकारी के मुताबिक , सरकार ने इस अमित लोढ़ा को कनिष्ठ अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में यह पदोन्नति दी है। प्रोन्नति की वैचारिक तिथि उनके कनिष्ठ अधिकारी की प्रोन्नति तिथि से मानी जाएगी, जबकि वास्तविक तिथि पदभार ग्रहण करने के बाद से लागू होगी।
बेहद चर्चित आईपीएस हैं अमित लोढ़ा
अमित लोढ़ा बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। उनकी वीरता और ईमानदारी की कहानी पर आधारित नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है, जो उनकी किताब ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित है।
हालांकि, उन पर आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप भी लगे हैं, जिनकी जांच विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है।