अयोध्या में इस समय रोजाना 8 से 10 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में बाइकर्स गैंग इनसे मनमानी वसूली करने में जुटा है। इसी क्रम में राम मंदिर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों से अत्यधिक किराया वसूलने वाले बाइकर गैंग के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। राम जन्मभूमि पुलिस थाने द्वारा सोमवार और मंगलवार को चलाए गए अभियान में 30 बाइक जब्त की गईं।
दस दिनों से एक्टिव था गिरोह
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ की शुरुआत के बाद से अयोध्या में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो गई है, जिससे यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए बाइकर्स का एक समूह पिछले 10 दिनों से सक्रिय हो गया था और वह बिना अनुमति के तीर्थयात्रियों से प्रति किलोमीटर 100 रुपये वसूल रहा था।
अयोध्या के राम जन्मभूमि पुलिस थाना प्रभारी, अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि इन बाइकर्स ने अयोध्या के बाहर विभिन्न स्थानों से तीर्थयात्रियों को पिक करके उन्हें राम मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों तक पहुंचाने का दावा किया था। इसके बदले में वह प्रति यात्री 100 रुपये से 300 रुपये तक किराया मांग रहे थे, जो काफी अधिक था। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाई है और दो दिनों में 30 बाइक जब्त की हैं।
जारी रहेगा ऑपरेशन
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ये ऑपरेशन जारी रहेगा और ऐसे हर अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि अयोध्या शहर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि शहर में किसी प्रकार का अव्यवस्था न हो और तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो।