MEERUT POLICE में तैनात सिपाही का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल

Share This

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस के मुखिया जहां एक तरफ प्रदेश पुलिस की चव्वी को साफ़ और बेहतर करने में जुटे हैं तो व्ही प्रदेश में तैनात कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज आते नहीं दीखे रहे। ताजा मामला मेरठ के किठौर थाने में तैनात एक सिपाही का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सिपाही पीड़ित से पांच हजार 612 रुपए की डिमांड कर रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पीड़ित का मामले में सफाई देते हुए एक वीडियो भी प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित सिपाही का बचाव करता नजर आ रहा है। वही वायरल ऑडियो की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ऑडियो की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

सिपाही का ऑडियो वायरल हो गया

मेरठ के किठौर थाने में तैनात धर्मेंद्र हुड्डा नाम का सिपाही किठौर के ही रहने वाले मोहम्मद गफूर को फोन कर पांच हजार 612 रुपए की डिमांड कर रहा है। रुपए की डिमांड करते हुए सिपाही का ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही पीड़ित गफूर का सिपाही के पक्ष में एक वीडियो प्रकाश में आया है। वीडियो में पीड़ित सिपाही का बचाव कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसके सिपाही से अच्छे संबंध है। वही वायरल ऑडियो प्रकाश में आने पर थाना प्रभारी और अधिकारी ऑडियो की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

जांच कराई जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया की उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में कुछ तो गड़बड़ी नजर आ रही है, वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *