उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महज़ क्रिकेट खेलते समय हुए मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। मामला जिले के सुंहेड़ा गांव का है, जहां रविवार की शाम कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान सिपाही अजय पंवार और एक सरकारी शिक्षक के बीच किसी बात पर बहस हो गई। उस समय तो गांव के युवकों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया, लेकिन विवाद की चिंगारी बुझी नहीं।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े दस बजे अजय पंवार अपने घर के पास खड़ा था, तभी किसी ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिपाही के परिजनों को दी, जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर अजय को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजय पंवार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत था और उसकी तैनाती सहारनपुर में थी। वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने दिए निर्देश
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना क्रिकेट खेलते समय हुए झगड़े से जुड़ी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।