अलीगढ़ में भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अब थोड़ी राहत मिलने जा रही है। जिले में पहली बार ट्रैफिक पुलिस के लिए बैटरी से संचालित वातानुकूलित हेलमेट का वितरण किया गया है। बुधवार को एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन में 50 एयरकूल हेलमेट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सौंपे। इस पहल को लेकर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह है।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपने कामकाज के तरीके और संसाधनों में आधुनिक तकनीक का समावेश कर रही है। गर्मी के मौसम में पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता पर असर न पड़े, इसके लिए यह नई पहल की गई है। एयरकूल हेलमेट से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि लंबे समय तक बिना थके काम करना भी संभव होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस प्रयोग के परिणाम सकारात्मक रहे, तो भविष्य में और अधिक संख्या में ये हेलमेट वितरित किए जाएंगे। अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है और वहां से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अलीगढ़ में इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है, जो अब धीरे-धीरे स्थायी रूप ले सकता है।
ट्रैफिक सिपाही ने कहा ये
ट्रैफिक सिपाही जितेंद्र कुमार ने कहा कि गर्मियों में चौराहों पर धूप में लगातार खड़े रहना काफी मुश्किल होता है। पसीना, धूप और सिर पर बोझिल हेलमेट के कारण न केवल परेशानी होती थी, बल्कि चक्कर आने जैसी समस्या भी होती थी। लेकिन अब नए एयरकूल हेलमेट पहनने से सिर ठंडा रहता है और गर्मी का अहसास नहीं होता। इससे ड्यूटी के दौरान एकाग्रता भी बनी रहती है।